राजनीतिलेख

शिक्षक और सेवाशर्त्त !

बिहार के नियोजित शिक्षकों के आत्मसम्मान और हक-हकूक पर माननीय उच्चतम न्यायालय में 12.07.2018 की तारीख में हुए विशद चर्चा पर पटाक्षेप की संभावना अथवा पक्ष में न्यायादेश की बड़ी उम्मीद थी, किन्तु सरकारी दु:प्रयासों से ऐसा हो नहीं सका !

ध्यातव्य है, बिहार के सभी तरह के चुनावों में महत्वपूर्ण किरदार में ये नियोजित शिक्षक ही रहते हैं, जबकि ये सरकारी सेवक नहीं हैं और न ही इनके सेवाशर्त्त बन पाए हैं, जबकि ऐसा नियम है कि चुनावों में सरकारी सेवक ही भाग लेंगे । ऐसी परिस्थिति में नियोजित शिक्षकों के साथ हुए सभी चुनाव वैध कैसे हो सकते हैं ? इसलिए नियोजित शिक्षकों को ‘सरकारी सेवक’ के तौर पर मान्यता न केवल आवश्यक, वरन अनिवार्य है।

बिहार सरकार ने एकबार पुन: यानी 13 वर्ष के समापन पर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त्त को लेकर कमेटी पुनर्गठित किए हैं। देखना है, यह कितने प्रभावी हो सकते हैं ? ज्ञात हो, बिहार 2006 में शिक्षकों के नियोजन की नियमावली बनी, दिसम्बर 2016 में एतदर्थ शिक्षक नियोजित हुए । सन 2015 में वेतनमान और सेवाशर्त्त को लेकर कमेटी बनी, अब फिर पुनर्गठित हुई है!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.