अन्य लेखविविध

अनट्रेंड और नकली पत्रकार घूम रहे हैं !

कितने पत्रकार और संवाददाता हैं, जो BJ व MJ हैं ? गाँव-मोहल्ले व ज़िला स्तर के पचास फीसदी ये कलमकार मैट्रिक से स्नातक तक तो हो ही जाते हैं, स्नातकोत्तर कम हैं, किन्तु BJ और MJ की स्थितियाँ दशमलव भर ही हैं ! नब्बे फ़ीसदी ये लोगन नहीं हैं !

पत्रकार का अर्थ ‘पत्र’ के सृजनकार व रचनाकार से है, विशेषार्थ ‘संपादक’ ही पत्रकार है । समाचार पत्रों के लिए समाचार संकलन करनेवाले ‘संवाद-सूत्र’ व संवाददाता व स्ट्रिंगर होते हैं । कितने हैं, जो 10 समाचार एजेंसियों के नाम बता दें? कितने हैं, जो अपने-अपने समाचार पत्र के 10 पूर्व संपादक के नाम बता दें ?

कितने हैं, जो यह बता दे कि भारत में पत्रकारिता संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हैं ? ऐसे कितने संवाददाता हैं, जो PTI, PCI, IPU इत्यादि के वर्त्तमान अध्यक्ष व शब्द-विस्तार बता दे ? कोई बिहार के प्रथम उर्दू, मैथिली और संताली समाचार पत्र के नाम बता दे ? ‘मोसाद’ क्यों बना, कितने को पता होगा ?

‘भारतीय पत्रकारिता के जनक’ और ‘भारतीय पत्रकारिता के राजकुमार’ कौन हैं? ‘जागरण’ के प्रथम संपादक कौन थे ? पत्रकारिता में येलो, रेड क्या है ? हंस, बगुला, बया क्या है ? ऐसे प्रश्न हमारे खोजी अभियान चलानेवालों से प्रतिपक्ष भी पूछ सकता है, क्यों ? है ना !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.