कविता

6 रहस्यभेदक कविताएँ

1.

ख़ूनसना बनाम विलासीपना

वे तो आशा के साथ है,
हम ही निराशाजीवी हैं !
जीवन-मरण से परे
मीत-कुमित्र के लेर-फेर में
हम पराधीन कब हो गए ?
पता ही नहीं चला !
यह विलासीपना !
है खूनसना !

2.

क़ानूनतोड़क लोगन

यहाँ के मूढ़मगज़ लोग
माननेवाले कहाँ हैं ?
वे तो कानून तोड़ने में लगे रहते हैं ?
चाहे लाख बार
लॉकडाउन लगे
या कोरोना-वोरोना से मरे !

3.

इंदौरी साहब

यह आश्चर्य नहीं,
मेरे यहाँ तो रोज ब रोज !
मकान ढहना,
मकान का जीर्णोद्धार
या नए सिरे से मकान बनाना !
पर यहीं हूँ, इंदौर में !
राहत इंदौरी !

4.

अतिविश्वास पर हल्लाबोल

मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में
कब लगेगी लॉकडाउन ?
यहाँ भेड़ियाधसान हैं लोग !
आत्मविश्वास ठीक है,
पर अतिविश्वास नहीं हो !
….और अविश्वास नहीं हो !

5.

संजय दत्त

गलत आदत बुरी बात है,
पर अच्छी आदत भी
एकदम
सही बात भी नहीं है ?
हम आदतों को सँवारकर
छत पर रख देते हैं
और आदत-आदत खेलते हैं
और जरूरत पड़े तो
संजय दत्त को बुला लेते हैं !

6.

आजादी

ज्यादा छूट के कारण
लोग मटरगश्ती करने लगे
और जिनसे कई सौ गुने
कोरोना संक्रमित हो गए !
अब जुलाई भर
बिहार में लॉकडाउन !
लो कर लो भोगडाउन !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.