कविता

6 मार्गदर्शित कविताएँ

1.

प्रतिभा को पहचानिए

हमारे देश में
50 देश समा सकते हैं !
चाहे जनसंख्या की कहो
या क्षेत्रफल की !
पर वैसा सामर्थ्य
या तकनीक क्यों नहीं है यहाँ ?
गाँवों में कई उपलब्धियाँ हैं,
पर उसे प्यारे नेता और सरकार
न पहचान पाते हैं, न सलाम करते हैं !
प्रतिभाओं को क्यों नहीं खोज रहे,
प्यारे नेता और सरकार !

2.

रक्षाबंधन नक्को

मास्क और दूरी के कारण
इसबार दिल से रक्षाबंधन !
वैसे मैं बहनों को राखी बाँधता हूँ,
किन्तु इसबार
मास्क और दूरी के कारण
न कलाई स्पर्श हो पाएगी,
न ही लड्डू दूसरे के हाथों
मुँह तक जाएगी !
इसलिए इसबार यह पर्व मनाकर
महामारी फैलाना नहीं चाहता !

3.

विवेकहीन

जब शिक्षक ही नहीं रहेंगे,
तो पढ़ेंगे कैसे बच्चे !
बच्चों को सब्जबाग मत दिखाइए
और यथार्थवादी बनिए !
आशावादी विवेकहीन बनाता है
और इसी में लोग
स्वर्ग की कामना करने लग जाते हैं !

4.

एक्सपोज़ नक्को

नेहरू और लालू को
बार-बार एक्सपोज़ कर
आप वर्त्तमान को
खराब ना कीजिए
कि उसने विकास नहीं किया,
सड़कें नहीं बनाई ?
आप अपना काम करते जाइये !
कामों का फल तो हमलोग देंगे !

5.

मच्छर की दवा

2,000 सालों से
सम्पूर्ण संसार के वैज्ञानिक
‘मच्छर’ भगाने की
दवा नहीं खोज पाएँ
और ‘कोरोना’ भगाने की दवा
इतनी जल्दी कैसे आ पाएगी ?
क्या सचमुच में ?

6.

झमाझम बारिश

सुंदर जोड़
रवि जोड़
बारिश जोड़
प्रभात जोड़
यानी
सुंदर बारिशी प्रभात,
सुप्रभात !
झमाझम बारिश,
मनमोहिनी, मनसोहिनी !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.