बाल कविता

बाल सिपाही

बनकर नन्ना सिपाही,
मैं देश के काम आऊँगा।
दादा जी,मेरे प्यारे दादा जी
मैं सीमा पर लड़ने जाऊँगा।।

दुश्मन मचा रहा आतंक,
मैं भी उनसे लड़ जाऊँगा।
पापा लड़ते है सीमा पर,
मैं उनका साथ निभाऊँगा।।

हैं पास मेरे छोटी बंदूक मेरी,
मैं दुश्मन पर उसे चलाऊँगा।
साथ है मेरे छोटे-छोटे साथी,
मैं सबको वहाँ ले जाऊंगा।।

हम सब बेशक हो छोटे बच्चे,
लेकिन देश के काम आएँगे।
अपनी बाल सेना बनाकर,
दुश्मन को वहाँ से भगाएंगे।।

नीरज त्यागी

पिता का नाम - श्री आनंद कुमार त्यागी माता का नाम - स्व.श्रीमती राज बाला त्यागी ई मेल आईडी- neerajtya@yahoo.in एवं neerajtyagi262@gmail.com ग़ाज़ियाबाद (उ. प्र)