कविता

7 वाजिबन कविताएँ

1.

सावन में नजर ना मिलाना

2019 में….
सावन में नजरें मिलाओगी,
तो प्यार हो जाएगी !
2020 में….
कोई दिखी नहीं,
नजर की बात तो सिर्फ
उतारने भर है !
हालात अब भी नाजुक है,
इधर भी, तो उधर भी !

2.

पत्नी की जवानी

पत्नी की उम्र
‘पति’ से 5 से 20 वर्ष तक
छोटी क्यों होती है ?
ताकि ‘पति’ जब
स्वर्गीय हो जाय,
तो उनकी पत्नी
धरती पर ‘जवान’ ही दिखे !

3.

नामर्द

मर्दवादी सोच
या नामर्दवादी चिंतन..
क्या जरूरी है ?
मर्द या नामर्द !
इक्का या दुक्का !
किनका ?
चिंतनीय दशा के उभरने से
हर कोई उनमें डूब जाते हैं,
तैरकर निकलते कोई नहीं,
क्योंकि मर्दवादी सोच में
तैरना कोई नहीं जानते !
नामर्द के सिवाय !

4.

किनके चरणस्पर्श

दादाजी को कभी नहीं देखा,
दादीजी के पैर छूते हुए !
पिताजी को भी नहीं देखा है,
माँ के चरणस्पर्श करते हुए !
यही तो है मर्दवादी सोच..
या नामर्दवादी चिंतन !
बताएंगे आप जरा तो..
या गिरी धरा तो..

5.

महामहिम कलराज मिश्र

यूपी में कल ‘राज’ थे,
अब भी राज ‘स्थान’ हैं !
और राजनीति के मिश्र तो है ही !
माननीय से महामहिम तक का सफर
प्रतिबद्धता लिए !
बिना अवरोध के,
बेखबर !

6.

गोपनीयता भंग

यह गोपनीय स्थान है,
इसतरह की सेल्फी डाल
सरकारी संस्थानों की गोपनीयता
उजागर मत कीजिये !
न ही उसे परेशानी में डालिये,
आप सरकारी सेवक होते हैं,
याद रखिये !

7.

रिंग सेरेमनी

‘रिंग’ के बदले ‘सुरक्षा’ धागे बाँधिये !
‘रिंग सेरेमनी’ क्या चीज होती है ?
एक युवक ने दूसरे युवक को रिंग पहना दिया,
दूसरे ने भी पहले को पहना दिया,
तो क्या दोनों एकलिंगी
एक-दूसरे के लिए बुक हो गए,
फिक्स्ड हो गए!
ज़िन्दगी सिर्फ ‘रिंग’ पहनाने से ही
तय नहीं होती !
ऐसा दिखावा ‘बनावटीपन’ के सिवाय
और कुछ नहीं है,
ऐसी छद्मता और अपव्यय से बचिए!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.