इतिहास

अपनी-अपनी श्रद्धा और श्रीसीता माता की भव्य मंदिर

सनातन ग्रंथ ‘रामायण’ के आराध्यनायक श्रीरामचन्द्रजी की जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी गयी, अब आराध्यनायिका श्रीसीता जी की जन्मभूमि सीतामढ़ी, बिहार में भव्य जानकीमंदिर बन जाय। अयोध्या 5 अगस्त राम की भक्ति में रंग गयी है, रम गयी है, जैसे- लंकाविजय के बाद उनके अयोध्या वापसी पर दीपोज्ज्वल हो रहे हैं।

देश-दुनिया में सबों की अपनी-अपनी श्रद्धा-आस्था है । वैसे आपदा काल में सर्वाधिक जो जरूरी हो, वही कार्य होनी चाहिए थी । जब मनुष्य की सृष्टि पर ही आफत आ जाती है, तो पहले मानव जाति को बचाया जाता है, संस्कृति तो स्वयमेव बच जाएगी ! वैसे भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य में राम मंदिर निर्माण शामिल है, फिर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम इनके सापेक्ष है।

कोरोनाकाल एक संक्रमणकाल है, एतदर्थ इस संक्रमण के दौर में बाह्य के साथ-साथ मन के अंदर भी आस्था और श्रद्धा बसे और श्रीराम से बेड़ापार हो ! ऐसे में यज्ञ प्रयोजन और भूमि पूजन आशावादी हो सकती है, सुरक्षित रहते हुए आस्थात्मक लोगों के लिए 5 अगस्त की तिथि राममंदिर की नींव लिए इतिहास में अंकित हो गयी। भारतमाता की जय, जय श्रीराम, जय सियाराम, जय बजरंगबली के जयकारे से राममंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुई।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.