इतिहास

कोरोना के कर्मवीर : रीना सुमन

रीना सुमन पत्नी श्री आत्मा राम सुमन पिता राजेन्द्र कुमार सुमन व माँ स्वर्गीय राम कन्या सुमन कोटा की निवासी है। रीना सुमन ने कोरोना के सम्पर्क में आये मरीजो की सेवा से इतर जगरूक करने का कार्य भी किया जो ये ड्यूटी के बाद मोबाइल के ज़रिए करती । क्योंकि कोविड-19 में ड्यूटी करते समय परिवार व अन्य लोगो से अलग रहना पड़ता है।चार वर्षों से कार्डियोलॉजी विभाग में कार्यरत रीना जी इससे पूर्व आठ वर्ष तक चेचट स्वास्थ्य सामुदायिक  भवन में कार्यरत थी।
इनकी दिक्कत थी कि इनके पिताजी आठ वर्ष से लकवे से पीड़ित है।माँ जीवित नही है ऐसे में ससुर की सेवा का सारा जिम्मा पति व बच्चों ने लिया व इन्होंने विषम परिस्थितियों के बाद भी बेकसूर मरीजों की सेवा को चुना।और ड्यूटी 28 दिन बाद भी अपने पिता की सेवा व चिकित्सा कार्य दोनों को बखूबी निभाया।सलाम ऐसे कोरोना कर्मयोद्धा को।

गरिमा राकेश गौतम

गरिमा जेरोक्स & स्टेशनर्स 505 महावीर नगर द्वितीय कोटा राजस्थान mail-garimazerox505@gmail.com Mo.no-7742735100, 6376033207