क्षणिका

8 गुणित क्षणिकाएँ

1.

पेश है

अपने बालिग मित्रो के लिए
पेश है !
कुबूल हो तो ठीक है,
अन्यथा इसे उसतरह से
भूल जाइए,
जैसे एक फ़िल्म का
टाइटल है-
‘हम आपके हैं कौन ?’

2.

पढ़ाना

भारत
एकमात्र ऐसा देश है,
जहाँ लोग
‘सरकारी विद्यालय’ में
‘पढ़ाना’ चाहते हैं,
पर ‘पढ़ना’ नहीं ?

3.

मीडिया

पीवी सिंधु ने
एक गोल्ड जीती,
तो पुरस्कारों की
झड़ी लग गयी!
वहीं हिमा दास ने
छह गोल्ड जीती,
तो ये जातिवादी
‘मीडिया’ भी
चुप्पी साध लिये !

4.

चमत्कार

वोट की राजनीति
और कुप्रथा लिए
जातीय-समीकरण से
लगता है
कि अब बिहार में
सवर्ण ‘मुख्यमंत्री’ बना जाना
चमत्कार से ही संभव है ?

5.

फिल्मी टाइटल

हम आपके हैं कौन ?
हम भूल न पाएंगे ?
हम आपके दिल में रहते हैं !
आप मुझे अच्छे लगने लगे !
ये सब हिंदी फिल्मों के
टाइटल हैं !

6.

जोक्स

वैसी स्त्री
जो बात-बात पर
ठट्ठा कर हँसेगी
या हँस-हँस कर बात करेगी,
उनपर विश्वास मत कीजिये !
वे कभी भी दगा दे जाएगी ?
सिर्फ एक जोक !

7.

धमकी

इक हउ ‘झा’ जी
अउर हय ‘मिश्र’ जी,
जो धमकी देहलस
कि मैं अपुन
फ़ेसबुक एकाउंट
बंद कर दूँ !

8.

पत्रिका

कादम्बिनी और नंदन के
सभी अंक मेरे पास है !
दोनों में मैं छपा भी हूँ !
हिंदुस्तान टाइम्स की
पत्रिकाद्वय बंद होने से
हार्दिक दुःख हुआ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.