राजनीति

पंथनिरपेक्षता

टोपी ना पहनो, तो उसपर प्रॉब्लम! खाली पैर रहो, तो उसपर प्रॉब्लम ! ….किन्तु एक दाढ़ीवाले ने दूसरे दाढ़ीवाले को चुना, यह प्रॉब्लम नहीं हुआ ! कोई भी व्यक्ति जो मानव होने का दावा करता है, वह धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता है, किन्तु वह पंथनिरपेक्ष हो सकता है! हमारे संविधान में ‘सेक्यूलर’   शब्द का उल्लेख है, जिनका   अधिकृत हिंदी अर्थ ‘पंथनिरपेक्ष’ है । ‘पंथ’ का अर्थ सम्प्रदाय से है, जो धर्म नहीं है!
••••••
भारतीय संविधान के वास्तविक हिंदी अनुवाद में सेक्यूलर का अर्थ ‘पंथ निरपेक्ष’ ही बताया गया है, जो कि कोई भी देख सकता है ! दरअसल, पंथ तो कर्मकांड से प्रेरित है, किन्तु धर्म की परिभाषा तो विस्तृत है । सभी कर्मकांडों को त्यागकर ही धर्म स्वरूप में आते हैं ! धर्म का अर्थ धारण करना व धैर्य से है । समाज सुधारक कोई क्यों नहीं हो सकता है ? हम बुद्धिजीवी वर्ग चिंतक तो हो ही सकते हैं, जो मानना नहीं चाहता, तो इसपर मनन कीजिये, बारम्बार ! इसपर भी नहीं समझते हैं, तो खुद सुधारक अथवा चिंतक बन जाइये ! रोका किसने है ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.