अन्य लेख

अपने-अपने विचारनामे

‘संविधान’ में अपने देश का नाम भारत और India है, इसके अलावा अन्य किसी पर्यायार्थ नाम का जिक्र नहीं है । भारत से भारतीय का बोध पाते हैं, India से Indian का ।

अगर ‘हिंदुस्तान’ पुकारते हैं, तो स्वभावश: यहाँ के सभी निवासी जो यहाँ रहते हैं, वो ‘हिन्दू’ है ! हिन्दू सब धर्मों का मूल है, जिनकी सात्त्विक संस्कृति संसार में सर्वाधिक पुरानी है । महात्मा गाँधी ने कहा था, ‘सत्य की अनवरत खोज का नाम हिन्दू है।’

••••••

देश में एक दिन यानी अपना गणतंत्र दिवस को दिल्ली में शस्त्रास्त्र का परेड होता है । हम हमेशा नहीं, 70 की उम्र में जाकर ही गाँधी बन लाठी उठाते हैं । हम भारतीय 80 की आयु पार करने पर ही वीर कुँवर सिंह बन तलवार भाँजते हैं, किन्तु ऐसा तब होता है, जब ‘गीता’ का उपदेश मूढ़-मगज़धारी को समझ में नहीं आता है।

••••••

फेसबुकिया मित्र के विचार:-
“ब्राह्मण शादी कराते और श्राद्ध भी, तो राजपूत रक्षा भी करते और सर्वनाश भी! जिसदिन दोनों गुस्से में आ गए, उस दिन सरकार का सर्वनाश और श्राद्ध दोनों हो जाएंगे!”

मेरी प्रतिक्रिया:-
“अब तो शादी और श्राद्ध कई तरीके से होते हैं, जिनमें ब्राह्मण की आवश्यकता भी नहीं पड़ती ! रही बात राजपूतों की, तो अब वे बहुत कमजोर हो गए हैं, देश की सीमाओं में सर्वाधिक सैनिक OBC से हैं ! आप पढ़े-लिखे लोग हैं, यह तो जानते ही होंगे कि कोई सरकार बहुमत से बनती है, न कि गुस्सा, शाप या वरदान से!”

••••••

गम भुलाने के लिए कोई खून बहाते हैं,
किन्तु हम तो आँसू बहाते हैं !

 

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.