राजनीति

आवाज की जादूगरनी : जब वह जीवित थी

माननीया सुषमा स्वराज की स्वर, वक्तृत्व-कला, ओजस्वी वाणी और  वाकपटुता के कायल हिंदी संसार हैं । मैं तो उनकी इस पटुता के प्रति दीवानगी की हद तक हूँ । आज वे विदेश मंत्री हैं, मोरारजी देसाई की सरकार में राज्यमंत्री थी, तो वाजपेयी जी की सरकार में कईतरह की कैबिनेट मंत्री रही, दिल्ली की मुख्यमंत्री भी !
अगर वे मंत्री नहीं भी रहती हैं, तो भी मैं उनकी भाषण-कला का दीवाना रहूँगा!
गत दिवस ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ (UNO) में उनकी जो वाणी निकली, उस मिसरी से मैं जिह्वा-आस्वादन से इतर श्रवण-अनुभूति के पुंगव को सुखद-अहसास में परिणत कर रहा हूँ । ….. यानी भारत का स्पष्ट ख्याल और पाकिस्तान चारों खाने चित्त! इसके बावजूद उन्होंने संसारभर की तकलीफों को भी समवेत ‘संवेदित’ कर दृढ़ता प्रदान की !
ऐसी आवाज की जादूगरनी को लंबी उमर मिले ताकि कई वर्षों तक इसतरह की जादुई-स्वर उभरती रहें और हमें ऊर्जस्विन-टॉनिक मिलते रहे!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.