कविता

है जय प्रकाश वह नाम जिसे इतिहास आदर देता है।

संपूर्ण क्रांति के जनक श्री लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का आज जन्म दिवस है उनको मेरी और से विनत श्रद्धांजलि……

जग में तुम थे देश की शक्ति, तुम ही थे इस देश की आशा ,
यहाँ वहां सर्वत्र तुम्ही थे , देते सबको सम्पूर्ण दिलासा,
प्रगति का आधार तुम्ही थे जन जीवन का आभार तुम्ही थे ,
काली अंधियारी रातों में जीवन का प्रकाश तुम्ही थे ,
शत शत युग तक याद रहेगा , जन जन के सरताज तुम्ही थे. –
नारायण थे नर के रूप में ,
राम सरीके मानव जग के,
यहाँ वहां तक जहाँ भी देखे,
नहीं मिलेगा कोई आप सरीखे,

— जय प्रकाश भाटिया

जय प्रकाश भाटिया

जय प्रकाश भाटिया जन्म दिन --१४/२/१९४९, टेक्सटाइल इंजीनियर , प्राइवेट कम्पनी में जनरल मेनेजर मो. 9855022670, 9855047845