सामाजिक

दो भिन्न दर्दीली रूप

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले MeToo अभियान क्यों ? ऑनलाइन अख़बार मेकिंग इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्यमंत्री श्री एम. जे. अकबर ने कहा है कि उन पर लगाये जा रहे यौन-उत्पीड़न यानी #MeToo के तहत आरोप निराधार है । बिना सबूत के आरोप लगाना समाज के कुछ वर्गों में वायरल बुखार की तरह हो गया है। श्री अकबर ने कहा कि इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई के बारे में उनके वकील फैसला करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया है कि आम चुनाव से कुछ महीने पहले यह तूफान क्यों उठा है?
••••••
वर्ष 2018…. पसराहा थानाध्यक्ष शहीद आशीष भाई को नमन! चंदन तस्कर वीरप्पन को स्थानीय लोगों द्वारा भी सपोर्ट मिला था, इसके साथ ही पुलिसतंत्र में भी उनके लिए कोई जयचन्द थे! अत्याधुनिक हथियार, सुरक्षित परिधान, गोली-अभेद्य गाड़ी और ईमानदार टीम के अभाव में ‘पुलिस तंत्र’ भी बेचारी हो जाती है! ….और इसी का परिणति है कि क्रिमिनल बच निकलते हैं! थानाध्यक्ष आशीष भाई का बलिदान निरर्थक नहीं जाना चाहिए! प्रातःस्मरणीय शहीद को सादरांजलि और इस मर्मान्तक घड़ी में उनके परिजनों और प्रियजनों को शक्ति की देवी अदम्य साहस और ऊर्जा प्रदान करें।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.