विविध

विविध सोच : विविध परिणाम

ये दुन्नो नोबेल विजेता भारतीय मूली अर्थशास्त्री गरीबी पर रिसर्च करते हैं और खुद गरीब भारत से भागकर अमीर अमेरिका में रह रहे हैं !
••••••
अगर आप नारीवाद की प्रतीक हैं और पुरुष की बराबरी चाहती हैं, तो पुरुष (पिता और पति) के उपनाम ताउम्र क्यों ढोती हैं ?
••••••
पतिसत्तात्मक सोच को बरकरार रखने के लिए ही महिलाएँ तीज़ या करवाचौथ करती हैं, खुद अपनी नाम के साथ पति का उपनाम जोड़ती हैं !
••••••
पतिसत्तात्मक सोच को बरकरार रखने के लिए ही महिलाएँ तीज़ या करवाचौथ करती हैं, खुद अपनी नाम के साथ पति का उपनाम जोड़ती हैं !
••••••
जिनके पति गंजे (चनेल) हैं, वे किस चाँद को देखकर अपना उपवास तोड़ेंगी ? कोई बताएंगे !
••••••
क्या ‘गया’ (GAYA) नामक ऐतिहासिक शहर, जिला व रेलवे जंक्शन का नाम बदल देना चाहिए? क्योंकि यह नाम ‘गयासुर’ नामक एक असुर (राक्षस व दानव) के नाम पर है! ऐसे रेलवे स्टेशनों के नाम बदल देने चाहिए, जिनके कोई अर्थ (meaning) ही नहीं हैं जैसे- महियारपुर, अररिया, बनमनखी, खगड़िया इत्यादि!
••••••
हरतरफ ‘पंडाल’ की चर्चा, ‘प्रसाद’ (आशीर्वाद) की कहीं नहीं!
••••••
पटाखे पे बैन, क्योंकि गैस रोग से पीड़ित भारतीयों के ‘गैस’ पटाखे बन ही निकलनेवाले हैं, भाई !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.