अन्य लेख

जन्मदिवस के प्रालोकित नमन

वीर अशफ़ाक़ उल्लाह खान के जन्मदिवस पर नमन ! उनके शब्दों में-
“कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे,
आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे !”

देश के वीर क्रांतिकारी सेनानी और शायर ‘अशफाक उल्लाह खान’ के जन्मदिवस (22 अक्टूबर) पर उन्हें सादर नमन !

महान लोककवि अदम गोंडवी के जन्मदिवस (22 अक्टूबर) पर सादर नमन !

तो वहीं माननीय गृहमंत्री के जन्मदिवस पर सादरनाएँ ! माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के 56वें जन्मदिवस पर उन्हें स्वस्थ और सानंदित जीवन लिए शुभमंगलकामनाएँ !

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अमित शाह को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा– ‘कर्मठ अनुभवी कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं।’

प्रधानमंत्री जी ने आगे कहा– ‘सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीघार्यु करै और सदा स्वस्थ रखे।’ पुनश्च जन्मदिवस की शुभमंगलकामनाएँ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.