भाषा-साहित्य

अंतरतम प्रेम

वर्ष 2019 में T20 क्रिकेट में कर्म ही पूजा है (Work is worship) रही, तभी तो बांग्लादेश के हाथों ‘भारत’ की बड़ी हार हुई !
••••••
कवि मिथिलेश राय जी की प्रासंगिक कविता तो पढ़िये-
“परदेश गए लोग
जब गांव लौटते हैं!
तब चिड़िया ज्यादा चहकतीं हैं
कुत्ते पूँछ अधिक हिलाते हैं
बहुत दिनों बाद–
जब कोई दिखता है तो
वह पहले मुस्कुराता है,
फिर ठठा कर हँसने लगता है ।
इसी से चेहरे हरे हो जाते हैं,
आंखें चमक उठती हैं,
और मन में फैला उमंग-
त्योहार बनकर पसर जाता है!”
••••••
मेरे दिल की धड़कन व अविवाहित अदाकारा ‘तब्बू’ के जन्मदिवस (4 नवम्बर) पर इस प्रतीक्षित ‘जानम’ को सादर शुभमंगलकामनाएँ!
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ और भारत सरकार का ‘पद्मश्री’ सम्मान इस आदर्श अभिनेत्री को प्राप्त है।
कई भाषाओं के सिनेमा में सक्रिय रही इस अभिनेत्री से मुझे अंतरतम ‘प्रेम’ है, यह जानते हुए कि वे मुझसे 4 साल बड़ी है! जन्मदिवस की पुनश्च शुभकामनाएँ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.