रिश्ते अगर
झुकने से बच जाए,
तो झुक जाइये;
किन्तु बार-बार
झुकना पड़ जाए,
तो रुक जाइये !
××××
“भारत मे धर्म की
कोई कमी नही,
यहाँ लोगो को
रोटी चाहिए”
शायद
विवेकानन्द ने कहा है यह ।
××××
विकास जी,
मैं जानता हूँ….
आप भी मुझे
वोट नहीं करेंगे !
××××
हम उम्मीदवार
अथवा व्यक्ति आधारित वोटिंग करें,
तो देश में
सभी राजनीतिक पार्टियाँ
अपने-आप समाप्त
अथवा विलुप्त हो जाएँगी !

परिचय - डॉ. सदानंद पॉल
तीन विषयों में एम.ए., नेट उत्तीर्ण, जे.आर.एफ. (MoC), मानद डॉक्टरेट. 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर सहित सर्वाधिक 300+ रिकॉर्ड्स हेतु नाम दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 10,000+ रचनाएँ और पत्र प्रकाशित. भारत के सबसे युवा संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में क्वालीफाई. पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.