आंकलन तेरा,
तेरे बग़ैर तेरा जब भी किया
सारी कमियों को,
नजरअंदाज मन ने कर दिया
बिना मेरे कहे ही
सच तो यही है न,
कि दिलों के रिश्तों में…
दिमाग़ का दख़ल, न रखा जाये
तो, रिश्तों की उम्र लम्बी हो जाती है।
संबंधित लेख
शहनाई
आधुनिकता की अंधी दौड़ में शहनाई भी खो रही है, अपने अस्तित्व के लिए लड़ती दिख रही है। जाने कितने बेटे बेटियों की शादियों में गूँजती रही अपने भाग्य पर इठलाती रही। दाम्पत्य बंधन का गवाह बँधती रही। यही नहीं अंतिम यात्राओं की भी गवाह बनती रही, जाने वाले के विछोह का शोकगान गाती रही […]
नशे का अंध कूप (कविता)
शहर और गाँव की गलियों मे मिल जाते हैं नौजवान सिगरेट का दुआं उड़ाते चरस अफीम गांजा, हो गए हैं आम नशे अब तो चलती हैं, नशे की गोलियां, इंजेक्शन, अन्य मादक द्रव्य और सूंगने के नशे अपने रक्त मे नशे की मिलावट कर रहते हैं मदहोश दिन दुनिया से बेखबर, चिंतामुक्त नशे के अंध […]
हे शारदे मां, कृपा करो*
******************** मां हमें अज्ञानता से तार दो तेरे द्वार पर आकर मां खड़ा हूं, तेरे चरणों में आज पड़ा हुआ हूं ज्ञान का उपकार दे मां, जन मानस को प्रकाश दे मां हे शारदे मां ,कृपा करो। हृदय वीणा को हमारी नित नवल झंकार दे दो मां, तू मनुजता को इस धरा पर चिर संबल […]