उम्मीदों के माथे पे
कभी काला टीका भी लगा देना
बड़ा बेरोक-टोक ये
इसकी उसकी आँखों में
उतर जाती हैं
बन के अपनी सी !
….
जाने की तैयारी में है
दिसंबर 20 का
उम्मीदों की पिटारी लिये
जनवरी 21 की
दस्तक़ देने को आतुरता से
शुभ क्षण, शुभ दिन को
साथ लिए शुभकामनाओं भरा
शुभ बिहान साथ लाई है !!!
…
संबंधित लेख
कवि और कविता
कवि और कविता का तालमेल जरूर है, परंतु कोई फार्मूला नहीं है। शैक्षणिक योग्यताओं का इसमें को विशेष रोल नहीं है, जाति,धर्म, महजब या उम्र का भेद नहीं है। बस!मन में उमड़ते घुमड़ते विचारों को शब्दों की माला में पिरोने की कला ही तो कवि होने का भान कराती है, आम लोगों के मन को […]
कुछ रचनाएँ
जीवन-एलबम ********************** जीवन की आपाधापी में, खो जाते है पल ऐसे ही, दामन को छू जाती है बस, यादों के धुधलके से आती जो, तस्वीर निकलती कब एलबम से, “मौन” सोंचते हो जब तुम| इतराते बादल ******************* पिल जाते है काले बादल, जब वह अपने पे आते हैं| नर संहार मचा देते वह, घर बार […]
बारिश की बूंदें मन को स्पर्श कर रही हैं
बारिश की बूंदे मन को स्पर्श कर रही है, लगता है वह भी भीड़ में अपनों से बिछड़ रही है कोमल पत्तों से लुढकती बूंदे, अपनी जिन्दगी को बखुबी जी रही है कंही दूब पर ठहरी कुछ बूंदे, अपना वजूद तलाश रही है सीमट रही है जमीं में जैसे, जमीं को जीवित कर रही है […]