इतिहास

मिसेज गाँधी

वर्ष 1984 का 31 अक्टूबर को पद पर रहती हुई प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ‘शहीद’ हो गयी थी । इस दिन उनके स्वयं के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दिए । इसके कारणों में तथ्य या कथ्य जो हो, परंतु किसी भी देश के प्रधानमंत्री की हत्या उनके स्वयं के अंगरक्षकों द्वारा ही हो जाना अक्षम्य विश्वासघात है । इस हत्या के बाद देशभर में जिसतरह से सिख-धर्मावलंबियों के साथ मर्मान्तक घटना घटित किये गए , यह संत्रास और पीड़ादायक था, फ़ख़्त इस बिनाह पर कि हत्यारे अंगरक्षक सिख-धर्मावलंबी थे ! यह जानते हुए भी कि हत्या सहित आततायी कार्य किसी भी धर्म के उत्सवी चेहरे नहीं हैं । पिता पं. नेहरू के प्रधानमन्त्री पद पर निधन के तुरंत बाद उनकी दुहिता ‘प्रियदर्शिनी इंदू ‘ अगर प्रधानमन्त्री बनती, तो कोई और बात थी , किन्तु यहां इंदु उर्फ़ इंदिरा गाँधी 2 वर्ष बाद व शास्त्री जी के निधन के बाद ही प्रधानमन्त्री बनी । वर्ष 1971 में पाकिस्तान से टक्कर लेकर लाहौर तक पहुंची भारतीय सेना के साथ-साथ बांग्ला देश की आज़ादी इंदिरा गाँधी के बूते मिली । तब एक स्लोगन चली – ‘India is Indira & Indira is India’. … और इंदिरा गाँधी को भारतीयों ने ‘लौह महिला’ नामार्थ विभूषित किया । परंतु 1975 के आपातकाल, जिनमें विरोधियों को जेल में डालने और प्रेस सेंसरशिप आदि कृत्य से इस प्रियदर्शिनी की सनकी व हिटलरी अक़्स भारतीयों के सामने आई । पुत्र संजय गाँधी की कथित डिक्टेटरी को लिए by forcely  ‘नसबंदी’ आयोजन आग में घी का काम किया, फिर 1977 के लोक सभा चुनाव में देश ने उन्हें ‘हार’ का सबक दिए । वर्ष 1980 में संजय गाँधी की मौत ने उन्हें तोड़ दिया, विहितार्थ पुनः प्रधानमन्त्री बनी …..और फिर कार्यकाल में हत्या … ‘लौह महिला’ की हत्या… , फिर भारत ने आजतक किसी और ‘लौह महिला’ को दे नहीं पाये हैं । ऐसी लौह-शख्सियत को मेरा भी सादर स्मरण ! दोनों ‘भारत रत्न’ को सादर सुमन, सादर प्रणाम !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.