कविता

कविता – चाँदनी

एक दिन निहार रही थी
सुषमा चाँदनी की
कानों में चुपके से कह गया चाँद –
“तुम हो मेरी चाँदनी। “
सकुचाई और शर्माई मैं
हँस कर बोली –
“क्या मैं हूँ तुम्हारी चाँदनी?
वहाँ चाँदनी की शीतलता,
यहाँ मानव-मन की दुर्बलता।
वहाँ परमार्थ का प्रकाश,
यहाँ स्वार्थ का उन्माद।
“क्या मैं हूँ तुम्हारी चाँदनी ? “
तनिक चूमकर , सहलाकर बोला चाँद –
“झाँक कर देख़ो अपना हृदय
चमत्कृत हो रहा है चाँदनी सम
जो अंश है परमात्मा का सुन्दरतम ।
तुम ही हो मेरी चाँदनी।
पहचानो तुम मेरे उस अंश को,
जो तिरोहित है तुममें
हे ! मेरी प्रिय प्रियतमा,
अंतर्मन के प्रकाश से
बना दो इस सृष्टि को अनुपम ।
उठो, जगाओ अपने मन की चाँदनी,
हाँ, तुम ही हो मेरी चाँदनी। “

— डॉ अनीता पंडा, शिलांग




डॉ. अनीता पंडा

सीनियर फैलो, आई.सी.एस.एस.आर., दिल्ली, अतिथि प्रवक्ता, मार्टिन लूथर क्रिश्चियन विश्वविद्यालय,शिलांग वरिष्ठ लेखिका एवं कवियत्री। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन मेघालय एवं आकाशवाणी पूर्वोत्तर सेवा शिलांग C/O M.K.TECH, SAMSUNG CAFÉ, BAWRI MANSSION DHANKHETI, SHILLONG – 793001  MEGHALAYA aneeta.panda@gmail.com