सत्य की जयकार होगी ,
झूठ की फिर हार होगी।
हर चुनावों में सफल हो ,
सत्य की सरकार होगी।
झूठ के पिछलग्गुओं की ,
अब धुनाई यार होगी ।
सत्य की अवधारणाएं ,
हर जगह साकार होगी।
सत्य की गोटी चलेगी ,
झूठ की लाचार होगी।
झूठ के हर जुल्म पर अब ,
सत्य की तलवार होगी।
—
महेंद्र कुमार वर्मा

परिचय - महेंद्र कुमार वर्मा
द्वारा जतिन वर्मा E 1---1103 रोहन अभिलाषा लोहेगांव ,वाघोली रोड ,वाघोली वाघेश्वरी मंदिर के पास पुणे [महाराष्ट्र] पिन --412207 मोबाइल नंबर --9893836328