समाचार

ओमप्रकाश प्रजापति का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

श्री ओमप्रकाश प्रजापति जी के जन्मदिन पर जोकि भारतीय साहित्य, कला, संस्कृति को प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा लेने वाले, प्रचार-प्रसार करने वाले साहित्य के सूरज को रोशनी देने वाले, पत्रकार, संपादक, समाजसेवी, साहित्य प्रेमी, साहित्य शिरोमणि, विद्यासागर एवं लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित, नवांकुर साहित्यकारों को प्रमोट करने वाले, यशस्वी, मेहनती, श्री ओमप्रकाश प्रजापति जी (20 जनवरी 2021) के जन्मदिवस पर दिल्ली के जनता फ्लैट, नर्सरी पार्क योगा ग्रुप (नजदीक जीटीबी अस्पताल, दिल्ली) के द्वारा आज सुबह-सुबह ग्रुप के योग गुरु श्री केदार मिश्रा जी तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य श्री सुमित, श्री केदार मिश्रा, श्री अरविंद, श्री राम मंगल ठाकुर, श्री सतीश, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, श्री संदीप बंसल, श्री रमन कुमार, श्री अरुण, श्री अमित बंसल, श्री दीपक प्रधान, श्री सुनील कुमार, श्री हेमंत, श्री अजय सेठी, श्री रणविजय सिंह, श्री प्रतिक बंसल, श्री अमित जैन, श्री रवि नेगी, श्री लेफ्टी, श्री गुड्डू
मौजूद रहे। आपको बता दे  कि ट्रू मीडिया पत्रिका साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक प्रकाशित कर करता है, ट्रू मीडिया पत्रिका द्वारा प्रकाशित विशेषांक मात्र विशेषांक ही नहीं बल्कि शोधार्थीओ के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित हो रही है, नियमित रूप से व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक प्रकाशित करने वाली देश की अग्रणी पत्रिका बन चुकी है। वहीँ ट्रू मीडिया पत्रिका ऑफिस में विष्णु दत्त शर्मा, श्री योगेश कौशिक, श्री भूपेंद्र राघव, श्री राजेश वर्मा, ठाकुर कमल सिंह, श्री योगेश सिंह, श्री जोगेंद्र सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री आशीष परमार, श्री नितिन प्रजापति, श्री अनिल डागर, श्री जितेंद्र सिंह, श्री केदार सिंह ने मिलकर पगड़ी, अंग वस्त्र, पुष्पहार, गीता, पेन- डायरी व अन्य उपहार उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर सभी ने श्री प्रजापति जी को स्नेहिल शुभकामनाएं प्रेषित की और आशीर्वचन से लाभान्वित किया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रजापति जी ने अपने मुखारविंद से सभी के आशीर्वचन की भूरी भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।