समाचार

रुद्राक्ष सिंह रावत को किया गया सम्मानित

वाराणसी के होनहार दिव्यांग खिलाड़ी रुद्राक्ष सिंह रावत को डॉ हरिहरनाथ स्मृति सभागार, समाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांग खेल रत्न/प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार डॉ कमलेश पांडेय तथा प्रो. कौशल किशोर मिश्रा संकायाध्यक्ष, समाज विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 13 वर्षीय रुद्राक्ष सिंह रावत 2018 में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था। 2019 में अपने वाराणसी यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने रुद्राक्ष से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया था। रुद्राक्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन में उनकी मां श्रीमती चंद्रकला रावत का अहम योगदान है चंद्रकला जी अपने  संस्था  के  माध्यम से दिव्यांग बच्चों को खेल में प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वाराणसी में तमाम गतिविधियां आयोजित करती रहती हैं।

डॉ. मनोज कुमार तिवारी

वरिष्ठ परामर्शदाता ए आर टी सेंटर, एस एस हॉस्पिटल आई एम एस, बीएचयू वाराणसी