आँसू बहाये, पाँव भी पटके
बड़ी देर तक
ठुनकती भी रहीं
पर मुझसे दूर न हुईं
इनको भुलाने की फ़नकारी में
मैं माहिर न हो सकी
चाह कर भी …..
टूटता नहीं, रिश्ता मेरा
इन ज़िद्दी यादों से !!!
सीमा सिंघल 'सदा'
जन्म स्थान :* रीवा (मध्यप्रदेश)
*शिक्षा :* एम.ए. (राजनीति शास्त्र)
*लेखन : *आकाशवाणी रीवा से प्रसारण तो कभी पत्र-पत्रिकाओ में प्रकाशित होते हुए मेरी कवितायेँ आप तक पहुँचती रहीं..सन 2009 से ब्लॉग जगत में ‘सदा’ के नाम से सक्रिय ।
*काव्य संग्रह : अर्पिता साझा काव्य संकलन, अनुगूंज, शब्दों के अरण्य में, हमारा शहर, बालार्क .
*मेरी कलम : सन्नाटा बोलता है जब शब्द जन्म लेते हैं
कुछ शब्द उतरते हैं उंगलियों का सहारा लेकर
कागज़ की कश्ती में नन्हें कदमों से 'सदा' के लिए ...
ब्लॉग : http://sadalikhna.blogspot.in/
ई-मेल : [email protected]
http://Sadalikhna.blogspt.in
संबंधित लेख
शुक्रिया जिंदगी
जिंदगी शुक्रिया तेरा कितने सबब दिए तूने हर सबब लाजवाब तेरा तेरे सबबों से सीख कर पूरी कर रहा जीवन की यह अद्भुत यात्रा हर पड़ाव एक सबब है उसके ही सहारे बढ़ जाता हूं आगे जीवन के अगले पड़ाव को यात्रा अभी जारी है जीवन के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर खतम नहीं हुई है […]
माँ
तेरी कमी खलती रहती है , ऐसे तुम साथ तो नही , पर मन से दुर भी नही , तेरी ममतामयी ऑचल हमेशा , मेरे सरो के उपर सदा ही रहता है , तेरे ही आर्शीवाद से आगे बढ रही हूँ, तुम तन्हा हो मेरे विन, पर मेरी तन्हाई को भी समझती हो मेरी हर […]
प्रदूषित परिवेश और जन्मदर
कल आने वाली वायु नितान्त शुद्ध होगी और जिंदगी दीर्घायु होगी यह कौन जानता है ? आज तो लेकिन चहुँ ओर प्रदूषित वायु में ही साँस को जीना पड़ रहा है ! जीव – जंतु यूँ ही जी रहे हैं हवा का विष पी रहे हैं प्रदूषित परिवेश ही उनका जीवन है एक – एक […]