कविता

सशक्त महिलाएं

आज का अखबार
आया फरफराता आज का अखबार

मुख पृष्ठ पर छाए थे प्यारी
बेटियों के स्वर बारम्बार
सी बी एस ई हो या आई ए एस
महिलाओं की ही थी ललकार
आया फरफराता आज का अखबार

पहली उड़ान भरी स्पेस में
कल्पना चावला का था अभियान
सुनीता विलियम्स ने कर डाला ,
एक नया रिकार्ड चढ़ा परवान
कोई पायलट कोई कैप्टन
कोई टुकड़ी की बन सेनानायक
रखा भारत का सम्मान
आया फरफराता आज का अखबार

हैं शिक्षक,डाक्टर,इंजीनियरढ
हुई न उसमें कोई चूक
अब बन सैनिक पायलट
थामी गोली और बन्दूक
जल,थल,वायु सेना की
बनआई सरहदों की दृढ़ दीवार
लद्दाख,पैंगोग,सियाचिन,
किया एक सफल अभियान
एक इंच भी भूमि न देंगे
रखें भारत का सम्मान
वंदे मातरम्,जयहिन्द के नारों से, गूंजे धरती अम्बर का आगार
आया फरफराताआज का अखबार

आई शिवांगी सिंह उड़ाती राफेल
अवनी चतुर्वेदी, भावना और मोहना सिंह ने फाइटर जेट उड़ा, कर दिया कमाल
सुखोई और राफेल की देखी
आन, बान और शान
थर-थर कांपे चीन और कांपे पाकिस्तान
मत समझो अबला तुम हमको
हम हैं दुर्गा, शक्ति माँ काली
जिसने हमको आंख दिखाई
उसकी तोअब शामत आली
स्वाभिमान, संस्कृति, संस्कार पालित
नारी की शक्ति है अपार
नमस्कार नारी शक्ति को करता आया फरफराताआज का अखबार,

— डाॅ मनोरमा शर्मा

डॉ. मनोरमा शर्मा

प्रोफैसर(सेवा निवृत्त) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला पता - फ्लैट 4, बलाक 5A, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संजोली, शिमला -6, 171006. हिमाचल प्रदेश।