लघुकथा

लघुकथा – क्षमा याचना

धार्मिक प्रवृति के कारोबारी आत्माराम हर हफ़्ते हाट के दिन अपने दुकान पर ज़रूरतमंदों को सब्ज़ी – रोटी बांटते थे । सुबह से लेकर शाम तक ये सिलसिला चलता रहता था। शाम के समय एक हट्‌टा – कट्‌टा नौजवान आत्माराम के दुकान पर सब्ज़ी – रोटी मांगने आया। आत्माराम ने हाथ जोड़कर उससे माफ़ी मांगते हुए कहा, ” भैया, माफ़ कर दो। सब्ज़ी – रोटी खत्म हो चुकी है। तुमने आने में थोड़ी देर कर दी। ”
दुकान पर बैठे आत्माराम के पुत्र ने पिता जी को मांगने वाले से ही माफ़ी मांगते देखा, सुना तो वो आगबबूला हो गया। अपनी नाराज़गी प्रकट करते हुए पिता जी से कहा, “तंदुरुस्त होकर भी लोगों से मांगकर खाने वाले को शर्म आनी चाहिये। ऐसे लोगों से क्षमा मांगने की क्या आवश्यकता है? ” आत्माराम ने अपने बेेटे को समझाते हुए कहा, “अगर हम किसी ज़रूरतमंद के काम नहीं आ सकते, तो उसको भला – बुरा कहने का भी हमें कोई अधिकार नहीं। अगर किसी को कुछ दे नहीं सकते तो उसका दिल भी नहीं दुखाना चाहिए।” ज़रूरतमंद आदमी ने हाथ जोड़कर आत्माराम से कहा, ” आप दोनों की बातें सुनकर मेरी आंखें खुल गई हैं। लाचार, मजबूर न होते हुए भी लोगों के आगे हाथ फैलाना उचित नहीं। आज के बाद मैं ख़ुद मेहनत – मज़दूरी करके, इज़्ज़त की रोटी ही खाऊंगा। ”
— अशोक वाधवाणी 

अशोक वाधवाणी

पेशे से कारोबारी। शौकिया लेखन। लेखन की शुरूआत दैनिक ' नवभारत ‘ , मुंबई ( २००७ ) से। एक आलेख और कई लघुकथाएं प्रकाशित। दैनिक ‘ नवभारत टाइम्स ‘, मुंबई में दो व्यंग्य प्रकाशित। त्रैमासिक पत्रिका ‘ कथाबिंब ‘, मुंबई में दो लघुकथाएं प्रकाशित। दैनिक ‘ आज का आनंद ‘ , पुणे ( महाराष्ट्र ) और ‘ गर्दभराग ‘ ( उज्जैन, म. प्र. ) में कई व्यंग, तुकबंदी, पैरोड़ी प्रकाशित। दैनिक ‘ नवज्योति ‘ ( जयपुर, राजस्थान ) में दो लघुकथाएं प्रकाशित। दैनिक ‘ भास्कर ‘ के ‘ अहा! ज़िंदगी ‘ परिशिष्ट में संस्मरण और ‘ मधुरिमा ‘ में एक लघुकथा प्रकाशित। मासिक ‘ शुभ तारिका ‘, अम्बाला छावनी ( हरियाणा ) में व्यंग कहानी प्रकाशित। कोल्हापुर, महाराष्ट्र से प्रकाशित ‘ लोकमत समाचार ‘ में २००९ से २०१४ तक विभिन्न विधाओं में नियमित लेखन। मासिक ‘ सत्य की मशाल ‘, ( भोपाल, म. प्र. ) में चार लघुकथाएं प्रकाशित। जोधपुर, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, नागपुर, दिल्ली शहरों से सिंधी समुदाय द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्र – पत्रिकाओं में सतत लेखन। पता- ओम इमिटेशन ज्युलरी, सुरभि बार के सामने, निकट सिटी बस स्टैंड, पो : गांधी नगर – ४१६११९, जि : कोल्हापुर, महाराष्ट्र, मो : ९४२१२१६२८८, ईमेल ashok.wadhwani57@gmail.com