बच्चों बच्चों में भेद कैसा
बच्चे तो बच्चे हैं
मेरे और तेरे बच्चे क्या
वो तो भगवान का रूप होते है
कुछ नटखट
कुछ शांत होते
पर होते तो बच्चे हैं
फिर कैसा भेद उनमें
मेरा बेटा सुंदर
तेरा सुंदर क्यों नहीं
अपने को पुचकार
दूसरे के लिए दुत्कार
नहीं नहीं ये भेदभाव है
वो कहा है भाव
कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं
संबंधित लेख
कविता : मेरा तिरंगा
सुनो, तिरंगा मेरे मन की बात तुझे सुनाऊं मैं, तू है मेरे देश की शान यह सबको बतलाऊं मैं, खिल उठता है मेरा मन जब लहराते तुम दिखते, देश की आज़ादी की गाथा इसी तरह तुम लिखते, रंग केसरिया का क्या वर्णन करूं मैं वीरों की ये शान है, इस रंग की माथे पर बिंदिया […]
गुमान न करना
हैसियत का गुमान करने वाले, जो कभी राजा हुआ करते थे। आज देखो तक़दीर ने करवट ली, और वह रंक में तब्दील हो चले। अपनी राजशाही पर गुमान था, खो दी उसने सारी सुख सुविधाएं। जब ग़रीबी का उपहास किया, तब किस्मत ऐसे मोड़ लाए। जिसको करता रहा तिरस्कृत, आज वह है राज-करता अंकित। जिसने […]
जज्बात
जज्बातों की दौड़ में प्रेम के मरुस्थल पर भावना की स्याही से अंतर्मन के शब्दों को मोतियों की माला में गहरे स्पंदन के स्पर्श छपते चले गए ज्यूँ पन्नों को सहज लगे अक्षय है दुनिया में सिर्फ प्रेम की बाती दुनिया के अनेकों अक्षर में प्रेम पुंज का सुनहरा प्रकाश ज्योत बनकर जले वर्षा वार्ष्णेय […]