भजन/भावगीत

माँ भवानी धरा पर आओ

मात भवानी धरा पर आओ,
तेरे भक्त पुकारे मां आ जाओ।
हर छमाही माता तेरे नवरात्रे आते,
पूजा अर्चना से भक्त संताप मिटाते,
इस नवरात्रि भी मां धरा पर आओ
अपने भक्तों पर फिर कृपा बरसाओ।
जब जब धरा पर संकट आया
असुरों ने यहां आतंक मचाया,
भक्तों ने मां तेरा ही ध्यान लगाया,
तूने ही कष्टों को उनके है मिटाया।
आज फिर धरा पर कोरोना आया
रक्तबीज सा आतंक है फैलाया,
सारे जग में इसने इसने कोहराम मचाया
इसको मिटाने कालीरूप में आओ।
माना मानव ने भी अधर्म अपनाया,
निज स्वार्थ पेड़ों का किया सफाया,
अब आज ऑक्सीजन कोहै तड़प रहा,
माता अपने पुत्र की तड़प मिटाओ,

ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

तिलसहरी कानपुर नगर