पुस्तक समीक्षा

नेता एक रूप अनेक

डा. प्रताप मोहन भारतीय, बद्दी (हि.प्र.) ने अपनी नयी ई-पुस्तक ‘नेता एक रूप अनेक’ प्रस्तुत की है। यह व्यंग्य संग्रह नेता और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमता है। जिन व्यक्तियों को हम जन सेवा के लिए चुनते हैं, और जब वे चुनकर आते हैं, तो जानलेवा कार्य करते हैं। समाज के विकास की जगह स्वयं का विकास करने में लग जाते हैं। आम आदमी की परेशानियों से उनका कोई वास्ता नहीं है। पैसे के आगे उनके सारे आदर्श बौने हो जाते हैं। उन्हें केवल कुर्सी की लालच होती है, इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
डा. प्रताप मोहन भारतीय की यह पुस्तक गूगल प्ले स्टोर एवं अमेजाॅन पर उपलब्ध है। इसका मूल्य मात्र रु. 49 है। यदि आप इस पुस्तक को निःशुल्क पढना चाहते हैं, तो आप मोबाइल नं 9736701313 पर सन्देश भेजें। आपको इसकी ई-पुस्तक भेज दी जाएगी।

डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"

308, चिनार-ऐ-2, ओमेक्स पार्क वुड, बद्दी 173205 (हि.प्र.) मोबाईल- 9736701313 ईमेल- drpratapmohan@gmail.com