बाल कविता

ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना आया कोरोना आया,
ऑनलाइन शिक्षा की नीति लाया,
स्कूल जाना बंद करवाया,
हर बच्चों के हाथ में फोन पकड़ाया,
हर घर को पाठशाला बनाया,
हर घर पाठशाला से अब हम पढ़ते,
गूगल मीट से भी अब हम
अध्यापकों से शिक्षा ग्रहण करते हैं
फोन पर है होती पढ़ाई,
कोरोना ने है ऐसी हालत बनाई,
घर बैठे ही पढ़ाई करवाई,
सभी बच्चों ने गूगल मीट पर क्लास लगवाई,
हर घर पाठशाला से हम लेते ज्ञान,
फोन पर भेजते अध्यापकों को काम।

आकृति
कक्षा = नौवीं
राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233