पर्यावरण

पर्यावरण पर चित्रांकन

यह सेंट पाॅल चर्च कालेज आगरा में कक्षा 7 में पढ़ने वाले अमोघ बंसल सुपुत्र अनन्त बंसल द्वारा बनायी गयी पेंटिंग है। इसमें उन्होंने पृथ्वी पर प्रदूषण के कुप्रभावों का प्रभावशाली चित्रण किया है।
इसमें एक हाथ में बहुत ही स्वच्छ और हरी-भरी धरती माता है, जिसमें पेड़-पौधे और हरियाली के कारण हमें रहने के लिए स्वस्थ वातावरण और ऑक्सीजन मिलती है।
दूसरी ओर दूसरे हाथ में प्रदूषित पृथ्वी है, जिसमें न तो शुद्ध ऑक्सीजन है और न स्वच्छ वातावरण है। केवल कल कारखानों और गन्दे नालों द्वारा किया जा रहा प्रदूषण ही है।
यह चित्र हमें सन्देश देता है कि हमें पेड़-पौधे अधिक संख्या में लगाना चाहिए और प्रदूषण कम से कम करना चाहिए, ताकि हमारे पर्यावरण को कोई हानि न पहुँचे।