कविता

मेरी लिखनी यहां पढ़ेगा कौन

मेरी लिखनी यहां पढ़ेगा कौन?

शब्द मेरे गुमनामी में हैं
कलम पड़ी है मेरी मौन
मेरी लेखनी यहां पढ़ेगा कौन?

सारा जहान हैं ख़ुद में मौन
मेरा लिखा पढ़ेगा कौन
झूठ कहूं तो सब करते वाह वाह
सच पर हैं सबकी जुबां मौन
मेरी लेखनी यहां पढ़ेगा कौन?

किस रस में,मैं अपनी लेखनी डुबोऊं
मूक वेदना का गहन ताप,कैसे तुम्हें समझाऊं
मेरे अंतर्मन में उठते भाव ज्वार को समझेगा कौन
मेरी लेखनी के गूढ़ अर्थों को समझेगा कौन
मेरी लेखनी यहां पढ़ेगा कौन?

स्वाभिमान मेरा आकाश छू रहा
रूठों को मनाएं कौन
त्यौहार बीत जाएंगे घरों में
गली मोहल्ले को सजाएं कौन
कद्र नहीं यहां कलाकारों की
वाह वाही का तोहफ़ा देगा कौन
मेरी लेखनी यहां पढ़ेगा कौन?

जज्बातों की भाषा मेरी
अहससों की स्याही से लिखूं
लेकिन वो अल्फाज़ को पढ़ते
मन की बोली समझे कौन
मेरी लेखनी यहां पढ़ेगा कौन?

सविता जे राजपुरोहित

सविता जे राजपुरोहित

स्नातक छात्रा जन्म तिथि 11 सितम्बर 2001 पुत्री श्री जबरा राम जी राजपुरोहित गांव :- दामण, तहसील :- बागोड़ा, जिला :- जालौर, राजस्थान (भारत) । =} काव्य दीपमाला (काव्य संग्रह) प्रकाशित =} काव्य प्रभात (काव्य संग्रह) प्रकाशित =} एक किताब""हम भारत के लोग""में सहभागिता, मध्यप्रदेश से =} प्रेम विषय पर लिखित किताब में एक रचना को जगह मिली ,,, हरियाणा के मीन साहित्य संस्कृति मंच पर =} कर्म और कलम शीर्षक से एक रचना इन्दौर समाचार में प्रकाशित =} A poem has been selected to be published in the World Book Records (children's literature) =} 19 की आयु में 7 सम्मान हासिल 1.) साहित्य रत्न सम्मान2021 2.) साहित्य साधक सम्मान2021 3.) फूलवती देवी साहित्य सम्मान2021 4.) साहित्य भूषण सम्मान 2021 5.) राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार से सम्मानित2020 6.) श्रेष्ठ भारत संस्था वणधर द्वारा सम्मानित2019 7.) संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित2018