कविता

समाधान

आइए समाधान की ओर चलते हैं,
अपने विचारों में भाव भरते हैं।
समस्याएं हैं तो
समाधान भी निश्चित होगा,
ऐसी कोई समस्या नहीं है
जिसका समाधान न होगा।
बस!ठंडे और शांत दिमाग का
उपयोग कीजिए,
समस्या की गंभीरता ही नहीं
उसकी उपज के कारणों पर
खुले मन से विचार कीजिये।
समस्या की तह तक पहुंच गये तो
समाधान आसान हो जायेगा,
हम समस्याओं के बजाय
समस्याओं के कारणों का
समाधान करें तो अच्छा होगा।
बिना कारण कोई समस्या नहीं है
समस्या के बिना समाधान नहीं है
जब कारण और समस्या ही नहीं
फिर समाधान की जरूरत क्या है।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921