अन्य लेख

चिरवास्तव

पवित्र ‘कुरान’ का ईमानदारी से पाठ यानी सूरह-42. अश-शूरा:– शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महरबान, निहायत रहम वाला है । ……. और बेशक ज़ालिमों के लिए दर्दनाक अज़ाब है ।तुम जालिमों को देखोगे की वे डर रहे होंगे उससे जो उन्होंने कमाया और वह उनपर ज़रूर पड़नेवाला है । जो लोग ईमान लाए और जिन्होंने अच्छे काम किये, वे ज़न्नत के बागों में होंगे । उनके लिए उनके रब के पास वह सब होगा, जो वे चाहेंगे, यही बड़ा इनाम है……. (21-23).

‘पवित्र कुरान’ का हिंदी रूपांतर काफी हद तक पढ़ लिया है, जो कि मुझे विगत के वर्षों के पटना पुस्तक मेला से प्राप्त हुई है, विद्वान अनुवादक मौलाना वहीदुद्दीन खां के मेहनत का फल को सम्प्रति प्रकाशक ने नियति तक पहुंचाया । इस महान विद्वान के साथ मैं छपा भी हूँ । मेरा पढ़ा  Holy Quran के Hindi translation के प्रकाशक उपलब्ध हैं, यथा-
www.goodwordbooks.com और www.goodword.net
इस ग्रंथ का संस्करण वर्ष 2010 है।

क्या ‘आर्य’ भारत के मूल निवासी थे ?
दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण, 7 सितम्बर 2019) और इंडिया टुडे (हिंदी, 19 सितम्बर 2018) में प्रकाशित रिपोर्ट।
क्या आर्य और द्रविड़ एक ही थे, क्योंकि विश्लेषक का कहना है कि भारत में विदेशियों के आने से जीन में मिलावट होती रही ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.