लघुकथा

चरणबद्ध परीक्षा

आप अपने बच्चों को रूस से डॉक्टरी पढ़ाइये या एम्स से ! बशर्त्ते, उसे डॉक्टरी आनी चाहिए ! मेरे लिए उमा डॉक्टर ही ठीक थे, जो पढ़े कहीं नहीं थे, अभ्यास के दम पर सटीक दवा देते थे और इंजेक्शन देने में उन्हें महारत हासिल था, हम उफ तक नहीं कहते थे और हमें पड़ गयी सूई!

रूस से डॉक्टरी पढ़कर आये, मेरे सम्बन्धी के पुत्र यहाँ के एंट्रेंस में दो बार फेल हो चुके हैं! बाप माथा पकड़ लिए हैं, उनका नर्सिंग होम अब कैसे चलेगा?

प्रतियोगिता परीक्षा और यौनिक जीवन में समानता है? आजकल सभी आयोगों की परीक्षा में सफल होने के लिए तीन चरण होते हैं-
पी.टी., मेंस और इंटरव्यू !

उसी भाँति यौन -सम्बंधित जीवन में भी सफल होने के तीन चरण हैं-
कॉपर -टी., मेंस और इंटरकोर्स !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.