भजन/भावगीत

माँ दुर्गा स्तुति

ॐ ह्रीं दुंदुर्गाये नमः, नमस्कार स्वीकार करो !
मुझे भँवर से पार करो माँ, तुम मेरा उद्धार करो ।
धूं धूं धूमावती ठ ठ, सारे सुख प्रदान करो,
करो क्षमा माँ मेरी गलती, और मेरा कल्याण करो ।
सब की सब बाधाएँ हर लो, दूर क्लेश-विकार करो,
रोग-मुक्त, सुख-शान्ति युक्त, माँ मेरा परिवार करो ।
मेरे अंधकार को हर लो, जय ज्योति माँ जय ज्वाला,
मुझको इतनी श्रद्धा दे दो, हो जाऊं मैं मतवाला ।
मुझे गति दो श्रेष्ठ-मार्ग पर, आगे ही बढ़ता  जाऊं,
नहीं क्षति हो चाहे मैं, चट्टानों से टकरा जाऊं ।
लक्ष्मीवान, यशवान बनूँ मैं, ऐसे कर्म कराओ माँ,
कोई न शत्रु रहे जगत में, ऐसा ज्ञान सिखाओ माँ ।
तुझमें और कर्म में मेरी, पूरी-पूरी निष्ठा हो माँ,
कोई कटु शब्द ना बोले, हाँ ऐसी प्रतिष्ठा दो माँ ।
जय अम्बे, जगदम्बे माता, अच्छे मेरे विचार करो,
प्यार तेरा मैं हरक्षण पाऊँ, ऐसा बारम्बार करो ।
सब जीवों से प्रेम करूँ मैं, ऐसा हृदय बनाओ माँ,
शत्रुओं को सद्बुद्धि दे दो, मेरी शक्ति बढ़ाओ माँ ।
ओ मेरी और जग की माता, सुख-शांति से घर भर दो,
अजय बनाओ अभय बनाओ थोड़ी हमपर कृपा कर दो ।
— प्रमोद गुप्त

प्रमोद गुप्त

कवि, लेखक, पत्रकार जहांगीराबाद (बुलन्दशहर) उ. प्र. मोब. -97 593 29 229 - नवम्बर 1987 में प्रथम बार हिन्दी साहित्य की सर्वश्रेठ मासिक पत्रिका-"कादम्बिनी" में चार कविताएं- संक्षिप्त परिचय सहित प्रकाशित हुईं । - उसके बाद -वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण, युग धर्म, विश्व मानव, स्पूतनिक, मनस्वी वाणी, राष्ट्रीय पहल, राष्ट्रीय नवाचार, कुबेर टाइम्स, मोनो एक्सप्रेस, अमृत महिमा, नव किरण, जर्जर कश्ती, अनुशीलन, मानव निर्माण, विश्व विधायक, वर्तमान केसरी, शाह टाइम्स, युग करवट बुलन्द संदेश, बरन दूत, मुरादाबाद उजाला, न्यूज ऑफ जनरेशन एक्स, किसोली टाइम्स, दीपक टाइम्स, सिसकता मानव,आदि देश के अनेक स्तरीय समाचार पत्र व पत्रिकाओं एवं साझा संकलनों में- मेरी निजी/मौलिक रचनाएँ आदि निरन्तर प्रकाशित होती चली रही हैं । - विभिन्न कवि सम्मेलनों में कविता पाठ एवं अनेक कवि सम्मेलनों का आयोजन । - "प्रमोद स्वर" पाक्षिक समाचार पत्र का लगभग निरंतर 22 वर्ष सफल सम्पादन व प्रकाशन । - कई स्तरीय समाचार-पत्रों के संवाददाता-प्रतिनिधि के रूप में समय-समय पर कार्य किया । -वर्तमान में- संवाददाता-दैनिक पहल टू डे, गाज़ियाबाद (उ.प्र.) जिला संयोजक-संस्कार भारती । पटल संस्थापक व संचालक- संस्कार भारती जहाँगीराबाद