कविता

शिक्षा

शिक्षा का जीवन में है
बहुत महत्व।
शिक्षा से मिलेगा बच्चों को
पुराना साहित्य।
हिन्दू- मुस्लिम,सिख-इसाई
सब धर्मों के लोग।
शिक्षा से मिलेगी
सम्प्रादायिक हिंसा में रोक।
विभिन्न धर्म,विभिन्न जातियां,
 विभिन्न हैं मान्यताएं।
शिक्षा पाकर होगी
सभी में समानताएं।
शिक्षा में होता सभी
धर्मों का समावेश।
त्याग समर्पण के गुण होगें
हिंसा को देंगे रोक।
राष्ट्र उन्नति सबसे बेहतर
जब बच्चा यह जानेगा।
नियम,कर्तव्य,अधिकार,
शिक्षा से पहचानेगा।
— शहनाज़ बानो

शहनाज़ बानो

वरिष्ठ शिक्षिका व कवयित्री, स0अ0,उच्च प्रा0वि0-भौंरी, चित्रकूट-उ० प्र०