कवितापद्य साहित्य

हर तिमिर मिट जाए

जल उठे दीए, घर आंगन में;
भर जाएँ खुशियाँ सबके दामन में!
घर में श्री गणेश-लक्ष्मी का वास हो;
और कोरोना महामारी का नाश हो!

हर ग़रीब के घर दीया व चूल्हा जले;
सबका संसार खुशियों से फूले-फले!
मिट्टी के दीपक जला, ये वर माँगेंगे;
चीन से निर्मित बत्तियों को त्यागेंगे!

हम सब खील खिलौनों का प्रसाद बाँटें;
हे ईश्वर, हर विघ्न बाधा को काटें!
राम-लला के आगमन से संकट छँट जाए
इस दीपावली हर तिमिर मिट जाए!

~रूना लखनवी

रूना लखनवी

नाम- रूना पाठक उप्पल (रूना लखनवी) पता- दिल्ली, भारत मैंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में, मैं एक फार्मास्युटिकल कम्पनी में वरिष्ठ प्रबंधक की तरह कार्यरत हूँ। साहित्यिक उपलब्धि :- वूमेन एकस्प्रेस, दक्षिण समाचार प्रतिष्ठा, आज समाचार पत्र , कोलफील्ड मिरर , अमर उजाला काव्य (ऑनलाइन) , पंजाब केसरी (ऑनलाइन) , मॉम्सप्रेस्सो में कविताएँ, लघु कथा कहानी, स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रचनाएँ प्रकाशित। सम्पर्क https://www.facebook.com/Runa-Lakhnavi-108067387683685 सम्मान: 1. मॉम्सप्रेस्सो हिन्दी लेखक सम्मान; 2. राष्ट्रीय कवयित्री मंच- नारी शक्ति सम्मान 2020 3. साहित्य संगम संस्थान- सम्मान 4. अभिनव साहित्यिक मंच - सम्मान