कविता

75 लाख़ पोस्टकार्ड वाला अभियान

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की
भारत में जोरशोर से बहार आई है
1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पोस्टकार्ड
प्रतियोगिता अभियान की महक छाई है

सभी स्कूलों के कक्षा 4 से 12 वीं तक के छात्र
प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे ऐसी क्षमता पाई है
राष्ट्रीयस्तर की अनूठी प्रतियोगिता में
प्रोत्साहन भागीदारी की बेला आई है

प्रत्येक विद्यालयों द्वारा सर्वश्रेष्ठ विचार वाले
10 पोस्टकार्ड चुनने की योजना बनाई है
सीबीएसई पोर्टल माई गोव पोर्टल पर
अपलोड करने की सुविधा अपनाई है

भारत की संस्कृति उपलब्धि गाथा के
गौरवशाली इतिहास लिखने इच्छा समाई है
बच्चों को सुनहरे अवसर की जानकारी
प्राप्त करने संचार सुविधा लाई है

50 पैसे कीमत का पोस्टकार्ड पीएम को
लिखने का मौका ऐसी योजना लाई है उत्तम
विचार लिखने वाले 75 पोस्ट वालों को
17 जनवरी 2022 को अनूठी योजना बनाई है

लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

*किशन भावनानी

कर विशेषज्ञ एड., गोंदिया