बाल कविता

मेरी टीचर सबसे प्यारी

बाल गीत

मेरी टीचर सबसे प्यारी,
प्यार बहुत मुझे करती है,
मेरे मन को सुमन बनाने,
की हर कोशिश करती है.

नई-नई बातें सिखलाती,
ज्ञान-भंडारे भरती है,
मेरे मन के हर संशय को,
अपने ज्ञान से हरती है.

अपने देश की शान बढ़ाना,
वह हमको सिखलाती है,
अपनी भाषा उन्नत करने,
का रस्ता दिखलाती है.

मेरी टीचर सबसे प्यारी,
प्यार बहुत मुझे करती है,
मेरे मन को सुमन बनाने,
की हर कोशिश करती है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “मेरी टीचर सबसे प्यारी

  • चंचल जैन

    आदरणीय लीला दीदी, सादर प्रणाम। बहुत सुन्दर। मेरे मन को सुमन बनाने,
    की हर कोशिश करती है। सादर

    • *लीला तिवानी

      चंचल जी, सचमुच टीचर ऐसे ही सिखाने में सक्षम होते हैं, वैसे मानें तो दुनिया में हर चर-अचर प्राणी एक टीचर है, जो बहुत कुछ सिखाने में सक्षम है.

Comments are closed.