संबंधित लेख
किसकी खातिर
देख कर वफायें उसकी, उसकी वफाओं पे मर गए मांग कर दुआएं मरने कि,ताबीर से मुकर गए| बेबस फिरती थी बेआस मेरी ये आँखें चेहरे दर चेहरे चाँद आया इक शाम गली में, इक चेहरे पे हम ठहर गए| अपने शब-ओ-रोज़ में उसने भी खुदा को पूजा तो बहुत होगा करके इक खता हम,एक चेहरे […]
ग़ज़ल
बड़ी ही कृपा की जो चले आप आए। भला आपका हो जो चले आप आए।। बिना गर्ज़ के एक हिलता न पत्ता, बल्लियों दिल उछलता चले आप आए। कूपों में अपने घुमड़ते हैं दादुर, कुआँ छोड़ अपना चले आप आए। खाए हैं बतासे बातों के हमने, बात बिगड़ी को बनाने चले आप आए। किसी और […]
वक्त से हालात से नज़रें मिलाना सीख लो
वक्त से हालात से नज़रें मिलाना सीख लो मुश्किलों को साज करके गीत गाना सीख लो हार जायेगी यकींनन हार इक दिन देखना हौसला अपना अगर तुम ख़ुद बढा़ना सीख लो दौर में खुदगर्जियों के ये ज़रूरी है बहुत तुम भरोसे को सभी के आजमाना सीख लो इश्क पर पाबंदियाँ हैं बोलना भी है मना […]