कविता

दीवारें भी सुनती हैं…

दीवारें भी सुनती हैं शायद जो भी बात घटती है घर में,
कभी जब छोटी सी बात कलह बन जाती है घर में!

महसूस करती हैं घर की नींव की तरह जिस पर टिकता आशियाना,
होगा बंटवारा या मिलजुल कर रहेंगे और गूंजेगा तराना!

सहम जाती हैं और देती हैं धूप- छाँव का अहसास भी,
नहीं सिमटती टिकी रहती हैं बज्र सी देती सुरक्षा की आस भी!

कोई ढहने को न कहे सोचती रहती हैं दिन रात ये कहीं,
इनका मुकद्दर तो लिखता है इनमें रहने वाला इंसान ही!

सुन कर समझ जाती हैं हो जाती हैं हमारी तरह उदास भी,
जब बजती है शहनाई और होती बिटिया की विदाई यहीं!

हाँ, ये दिवारें कानों वाली होती हैं कुछ खास ही! !

कामनी गुप्ता***
जम्मू!

कामनी गुप्ता

माता जी का नाम - स्व.रानी गुप्ता पिता जी का नाम - श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता जन्म स्थान - जम्मू पढ़ाई - M.sc. in mathematics अभी तक भाषा सहोदरी सोपान -2 का साँझा संग्रह से लेखन की शुरूआत की है |अभी और अच्छा कर पाऊँ इसके लिए प्रयासरत रहूंगी |