बाल कविताशिशुगीत

गौतम बुद्ध

बौद्ध धर्म के संस्थापक थे गौतम बुद्ध,
प्रेम और शांति का अवतार थे गौतम बुद्ध.
ज्ञान का प्रकाश थे गौतम बुद्ध,
सत्य-अहिंसा के प्रचारक थे गौतम बुद्ध.
अच्छी सोच के धारक थे गौतम बुद्ध,
क्रोध के संहारक थे गौतम बुद्ध.
गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर चल,
कहला सकते तुम भी गौतम बुद्ध.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “गौतम बुद्ध

  • *लीला तिवानी

    आज गौतम बुद्ध की जयंती है और उनका निर्वाण दिवस भी। इनके कठोर तप के उपरांत वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई। इसी कारण बिहार स्थित बोध गया नामक स्थान हिन्दू व बौद्ध धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थान हैं। एक ही दिवस पर जन्म भी, बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति भी और निर्वाण भी. ऐसा संयोग अति दुर्लभ होता है. आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Comments are closed.