कविता

मजदूर

मैं मजदूर हूं,
नवनिर्माण मैं करता हूं,
रहने को छत जुटा न पाऊं,
महल खड़े मैं करता हूं.

मैं मजदूर हूं,
खेतों में मैं खटता हूं,
मेरा पेट भरे-न-भरे,
औरों के पेट मैं भरता हूं.

मैं मजदूर हूं,
वस्त्र अनेक मैं बुनता हूं,
तन भी ढंग से ढक नहीं पाऊं,
औरों के तन ढकता हूं.

मैं मजदूर हूं,
चरण-पादुका बनाता हूं,
नंगे पैर मैं मीलों जाऊं,
फिर भी काम मैं करता हूं.

मजदूर हूं, मजबूर नहीं,
जहां काम मिले रहूं वहीं,
फुटपाथ पर भी रह लेता,
मुझे किसी से शिकवा नहीं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244