लघुकथा

सफाई

“ममा, मैं कितनी भी कोशिश करूं मेरा मन शांत नहीं रहता, मैं क्या करूं?” व्यथित मानसी बोली.
“सफाई.”
“मन शांत रखने से सफाई का क्या ताल्लुक है?” मानसी के स्वर में तनिक तलखी थी.
“मन में कूड़ा-कचरा भरा होगा, तो मन बचैन ही रहेगा न, कैसे शांत रहेगा? और सबसे पहले मन की, बोलने की इस तलखी को छोड़ो.” ममा ने समझाया.
“मुझे तो आपकी बात जरा भी समझ नहीं आ रही, बात को कहां-से-कहां ले जाती हैं?” तलखी गुस्सा बनती जा रही थी.
“मानसी, तुम्हें पता है न आजकल हमारा गैस लाइटर खराब हो गया है?”
“लो, अब गैस लाइटर बीच में कहां से आ गया?” युवा होती मानसी अपनी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रही थी.
“तुम देखती हो न, कि मैं जब गैस लाइटर की अंदर से सफाई करती हूं तो यह चुपचाप सही होकर काम करने लग जाता है!”
“तो!”
“यही तो हमारे साथ होता है! जब हम किसी से चीटिंग करते हैं या दिखावा करने के लिए काम करते हैं, तो हमारा मन कड़वा-सा होकर हमें कचोटने लग जाता है और हर समय अशांत रहने लगता है.”
मानसी से कुछ कहते नहीं बना.
“मैं भी तो इधर-उधर से कॉपी कर, कुछ अपना जोड़कर वाहवाही लेती रहती हूं! छल-कपट से भी मुक्त तो नहीं हूं न! सफाई तो करनी ही पड़ेगी!” आज पहली बार मानसी का मन उसे कचोटने लगा.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244