सामाजिक

शराब, खाना खराब

बिहार में मौत बनकर नाचती शराब, औरंगाबाद और गया में मातम, 3 दिन में 13 परिवार बेसहारा
बिहार के औरंगाबाद और गया में जहरीली शराब कहर बरपाए हुए है। तीन दिन में औरंगाबाद में 10 तो गया में तीन लोगों ने जान गंवा दी। मृतकों में जीजा-साला, चाचा-भतीजा से लेकर शिक्षक तक शामिल हैं। औरंगाबाद में तो 24 घंटे में ही सात लोगों की मौत हो गई। 9 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल,
पल में कितना कहर बरपाती है बोतल,
मृत्यु का तांडव नृत्य नचाती है बोतल,
देखो तो कैसा दुर्दांत समय दिखाती है बोतल!’

 

नशे की आदत है खराब,
गांजा-चरस-तंबाकू-शराब,
नशा नाश का कारण है,
करना इसका निवारण है.

नशे से बचने में ही समझदारी है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244