कविता

पर्यावरण

पेड़ लगाकर, पेड़ बचाकर
प्रदूषण को वश में कर लें
चारों तरफ फैला कर हरियाली
पर्यावरण सुरक्षित कर लें ।।

थोड़ा खाद और पानी देकर
अपना वक्त और जवानी देकर
पेड़ों की देखभाल करें
स्वयं का मन खुशहाल करें ।।

‌ नदी झील तालाब तलैया
मीठे जल के सागर हैं
इनको मत दूषित होने दो
इनसे ही तो, हम सब हैं ।।

कारखानों की जहरीली गैसों से
अम्बर को मत झुलसाओ
ध्वनि प्रदूषण को सीमित करके
धरा को रहने लायक बनाओ ।।

सागर की नीली लहरों को
कचरे से क्यों पाटते रहते
लाखों जल प्राणियों का जीवन
क्यों खतरे में डालते रहते ।।

प्लास्टिक का अनियंत्रित उपयोग
शीघ्रातिशीघ्र रोकना ही होगा
इतनी सुंदर वसुंधरा हमारी
संरक्षण इसका करना ही होगा।।

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर
आओ सब संकल्प यह ले लें
पेड़ लगाकर, पेड़ बचाकर
पर्यावरण सुरक्षित कर लें।
पर्यावरण सुरक्षित कर लें ।।

— नवल अग्रवाल

नवल किशोर अग्रवाल

इलाहाबाद बैंक से अवकाश प्राप्त पलावा, मुम्बई