समाचार

प्रो.शरद नारायण खरे को “कबीर सम्मान”

मंडला– विगत चार दशकों से अधिक समय से निस्वार्थ भाव से समाज हित में सांस्कृतिक व मानवीय मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण साहित्य साधना करने वाले अनेक श्रेष्ठ कृतियों के सृजक व साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के अखिल भारतीय अवार्ड से पुरस्कृत साहित्य साधक,इतिहास-प्रोफेसर व वर्तमान महाविद्यालयीन प्राचार्य प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे को गत दिवस कबीर जयंती पर जबलपुर की सुचर्चित संस्था “साहित्य सहोदर” ने “कबीर सम्मान-२०२१” से भव्यतापूर्वक जानकीरमण महाविद्यालय में आयोजित समारोह में अलंकरण पत्र,अंगवस्त्रम्,मोतीमाल,कबीर पदक व पुष्पमाल से अलंकृत किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा-सांसद सुमित्रा वाल्मीकि थीं,तथा अध्यक्षता मूर्धन्य विद्वान डॉ हरिशंकर दुबे जी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में एडव्होेकेट सम्पूर्ण दुबे व शरदचंद्र पालन,रुद्रदत्त दुबे  की गरिमामयी उपस्थिति रही।संयोजन श्री सुरेश मिश्रा विचित्र ने किया।मार्गदर्शन डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी का रहा,जबकि संचालन डॉ आनंद सिंह राणा ने किया।

*प्रो. शरद नारायण खरे

प्राध्यापक व अध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय जे.एम.सी. महिला महाविद्यालय मंडला (म.प्र.)-481661 (मो. 9435484382 / 7049456500) ई-मेल-khare.sharadnarayan@gmail.com